अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदा मामले में भी रतुल पुरी गिरफ्तार

Last Updated 05 Sep 2019 06:10:37 AM IST

बैंक से धोखाधड़ी मामले के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदा मामले में भी गिरफ्तार कर लिया है।


रतुल पुरी (file photo)

इस मामले में अदालत ने उन्हें एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ के लिए उन्हें ईडी की हिरासत में सौंपे जाने को लेकर 5 सितंबर को सुनवाई होगी। इसको लेकर ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश संजय गर्ग की अदालत में अर्जी दाखिल की है।

बैंक धोखाधड़ी मामले में वह 17 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें उस मामले में 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। ईडी बैंक धोखाधड़ी व अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच कर रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment