लद्दाख में राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई हक नहीं

Last Updated 29 Aug 2019 11:59:24 AM IST

जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई हक नहीं है।


पाक का कश्मीर पर कोई हक नहीं: राजनाथ

यहां रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर उसका कब था? कश्मीर हमेशा से ही भारत का हिस्सा था और पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई हक नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर हमेशा से ही हमारे साथ रहा है और आगे भी रहेगा।’’    

सिंह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को अपने कब्जे वाले कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों के हल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान से बात कैसे कर सकते हैं, जब वह आतंकवाद का इस्तेमाल कर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहता है।’’      

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी का संबंध रखना चाहते हैं, लेकिन पहले उसे भारत के खिलाफ आतंकवाद का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी रक्षा मंत्री (मार्क एस्पर) ने मुझसे कहा कि अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाना भारत का आंतरिक मामला है।’’      

गौरतलब है कि पांच अगस्त को सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटा दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया।      

भारत सरकार के इस कदम को लेकर पाकिस्तान की प्रतिकूल प्रतिक्रिया के बारे में रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि कोई भी देश वर्तमान मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ नहीं है। 

भाषा
लेह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment