रूपा गांगुली का बेटा कार हादसे के बाद हिरासत में, पीएम मोदी को ट्वीट कर कही ये बात

Last Updated 16 Aug 2019 10:19:40 AM IST

भाजपा सांसद रूपा गांगुली के बेटे को कार दुर्घटना के बाद हिरासत में ले लिया गया है।


भाजपा सांसद रूपा गांगुली (फाइल फोटो)

रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखोपाध्याय ने गुरुवार को दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मार दी। वह कथित रूप से नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए।     

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आकाश मुखोपाध्याय गोल्फ गार्डन क्षेत्र में गुरुवार रात को अपनी कार मोड़ रहे थे तभी कार क्लब की दीवार से जा टकराई।     

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे क्योंकि कार की गति बहुत तेज थी। कार का एक हिस्सा टूट गया और चालक उसमें फंस गया।     

इस हादसे के बाद रूपा गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा बेटा मेरे आवास के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। मैंने पुलिस को फोन किया ताकि वह इसके कानूनी पहलुओं को देखे.. कृपया कोई पक्ष नहीं लिया जाए/कोई राजनीति न की जाए। मैं अपने बेटे से प्यार करती हूं और उसका ध्यान रखूंगी लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए।’’     

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, ‘‘न मैं गलत करती हूं, न गलत सहती हूं। मैं बिकाऊ नहीं हूं।’’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment