अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Last Updated 16 Aug 2019 09:42:33 AM IST
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर शुक्रवार को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
![]() |
स्वर्गीय वाजपेयी का पिछले साल 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
कोविंद, मोदी और शाह आज सुबह दिवंगत वाजपेयी के स्मारक स्थल ‘सदैव अटल’ गये और श्रृद्धा सुमन अर्पित किए और प्रार्थना सभा में शामिल हुए।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने भी वाजपेयी के स्मारक स्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
| Tweet![]() |