फारूक, उमर व महबूबा का एकांत में गुजरा त्योहार

Last Updated 13 Aug 2019 01:08:09 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों -फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती- के लिए इस बार ईद-उल-अजहा का त्योहार खामोशी भरा रहा, क्योंकि पूर्व के वर्षों में उनके घरों में समर्थकों, दोस्तों, परिवार के सदस्यों की भीड़ लगी रहती थी।


फारूक, उमर व महबूबा

अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद तीनों नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था।
सरकार की घोषणा के एक सप्ताह बाद सोमवार को शहर के पॉश गुपकर रोड पर उनके आवास सुनसान रहे।

आवासों के आसपास केवल सुरक्षा गाड़ियां ही नजर आ रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला अपने आवास पर नजरबंद हैं, उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला हरि निवास पैलेस में हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पार्टी) प्रमुख महबूबा चश्मे शाही हट में हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पांच अगस्त को जिन दूसरे नेताओं को पकड़ा गया था, उन्होंने यहां सेंटूर होटल में नमाज अदा की। सरकार ने उनके लिए एक मौलवी को भी भेजा था।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment