तटरक्षक पोत में आग, 1 लापता, 28 बचाए गए

Last Updated 12 Aug 2019 05:32:43 PM IST

विशाखापट्टनम तट पर तटरक्षक के एक अपतटीय पोत में सोमवार को आग लगने के बाद 28 कर्मियों को बचा लिया गया, जबकि चालक दल का एक सदस्य लापता है।


तटरक्षक पोत में आग

पूर्वी नौसेना कमान के एक प्रवक्ता के अनुसार, विशाखापट्टनम तट पर तटरक्षक के एक अपतटीय पोत में आग लगने के बाद जहाज कोस्टल जगुआर के चालक दल के सदस्य खुद को बचाने के लिए जहाज से समुद्र में कूद गए।

उन्होंने कहा, "कोस्टल जगुआर में कथित तौर पर एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद जहाज से धुंआ निकलने लगा।"

क्षेत्र में मौजूद आईसीजीएस रानी राशमोनी को बचाव अभियान के लिए भेजा गया।

विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट (वीपीटी) की नौकाओं के साथ मिलकर रानी राशमोनी ने संकट में फंसे चालक दल को बचाया।

प्रवक्ता ने कहा, "पोत पर तैनात रहे चालक दल के 29 सदस्यों में से 28 को बचा लिया गया है, जबकि एक सदस्य लापता है, जिसकी तलाश जारी है।"



बचाव कार्य में आईसीजीएस समुद्र पहरेदार, आईसीजी हेलीकॉप्टर और आईसीजीएस सी-432 भी शामिल हैं।

आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आईएएनएस
विशाखापट्टनम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment