CBSE के परीक्षा शुल्क में भारी वृद्धि, एससी-एसटी छात्रों को 50 के बजाय 1200 रुपये देने होंगे

Last Updated 12 Aug 2019 06:46:01 AM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा शुल्क में 24 गुना तक बढ़ोतरी की है।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (file photo)

इसके तहत दिल्ली के अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) विद्यार्थियों को अब बतौर परीक्षा शुल्क 1200 रु पए देने होंगे, जोकि पहले 50 रुपये थे। वहीं अतिरिक्त विषय के लिए दिल्ली के एससी/एसटी विद्यार्थियों को 300 रु पए अतिरिक्त देने होंगे। पहले अतिरिक्त विषय के लिए इन वगरे के विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता था।

बोर्ड ने सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों का शुल्क दो गुना बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया है जोकि पहले विद्यार्थियों पांच विषयों की परीक्षा के लिए 750 रु पए देने होते थे। वहीं इन विद्यार्थियों को अतिरिक्त विषय के लिए 150 रु पए के बजाए अब 300 रु पए शुल्क देना होगा।

एक अक्टूबर से 14 अक्तूबर के बीच हर विद्यार्थी से विलंब शुल्क के रूप में 2000 रुपए लिए जाएंगे। नई व्यवस्था में विदेश स्थित सीबीएसई के स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अब पांच विषयों के बोर्ड परीक्षा शुल्क के रूप में 10 हजार रु पये देने होंगे। पहले यह राशि पांच हजार रुपये थी।

12वीं की बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त विषय के लिए इस श्रेणी के विद्यार्थियों को अब 1000 रु पये के बजाय 2000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं सीबीएसई की ओर से सौ फीसद दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क पहले से मिलने वाली छूट जारी रहेगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment