370 का बदला आतंकी हमले से ले सकता है पाक
भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और अपने घर में हो रहे किरकिरी के अलावा दुनिया से इस मुद्दे पर समर्थन न मिलने से पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई बौखला गई है।
![]() 370 का बदला आतंकी हमले से ले सकता है पाक (प्रतिकात्मक चित्र) |
लिहाजा स्वतंत्रता दिवस के आसपास उसने आतंकी संगठनों की मदद से भारत में आतंकी और आत्मघाती हमला करने की तैयारी कर ली है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना हाफिज सईद और अजहर मसूद को खुली छूट दे रखी है। सूत्रों के अनुसार इसके लिए आईएसआई ने तालिबान के पुराने लड़ाकों की भी मदद ली है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार कुछ आतंकी पहले ही भारत में घुसपैठ में सफल हो गए हैं, मगर अभी 150 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ एलओसी के लांचिंग पैड पर हैं, तो कुछ लांचिंग पैड के नजदीक फरगोश और कुंड कैम्प में हैं, जो कोटली और शबी नल्लाह के पास है। कुछ मुजफ्फराबाद के पास अबदुल्ला बीन मसूद कैम्प में हैं। मनसेरा में 55 आतंकी ट्रेनिंग कैम्प फिर बनाया गया है।
कुछ दिनों से पाकिस्तान के बार्डर एक्शन फोर्स (बैट) द्वारा लगातार हो रही फायरिंग का मकसद आतंकियों की घुसपैठ कराना है। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की चौकसी के कारण घुसपैठ करने में आतंकी फिलहाल सफल नहीं हो पा रहे हैं।
खुफिया सूत्रों के अनुसार कश्मीर के रिहायसी इलाके में जैश के आतंकी छिपे हैं, जो अनुच्छेद 370 हटने के विरोध में इजरायली स्टाइल से नकाब पहनकर पत्थरबाजी कर रहे हैं, ताकि सुरक्षा बलों का ध्यान इधर भटके और आतंकी घुसपैठ करने में सफल हो जाएं। पंजाब सीमा तरफ से भी आतंकी घुसपैठ कर हमला कर सकते हैं।
| Tweet![]() |