SC का अनुच्छेद-370 संबंधी आदेश के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार
Last Updated 08 Aug 2019 11:36:41 AM IST
उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने संबंधी राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।
![]() सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) |
न्यायमूर्ति एन वी रमन्ना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख उसे तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए किया गया।
याचिका दायर करने वाले वकील एम एल शर्मा ने न्यायालय से अपील की कि उनकी याचिका को 12 या 13 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए।
पीठ ने शर्मा से कहा कि इस याचिका पर सुनवाई उचित समय पर होगी।
| Tweet![]() |