सुषमा को अमेरिका हमेशा एक मित्र मानेगा : दूतावास

Last Updated 07 Aug 2019 05:37:40 PM IST

नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भागीदार थीं।


सुषमा स्वराज(फाइल फोटो)

सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा, उन्हें "देश और विदेश दोनों जगहों पर भारतीय लोगों की एक उत्कृष्ट प्रतिनिधि के रूप में सम्मान मिला।"

बयान में कहा गया, "वह अपने हमवतनों के लिए एक दृढ़ समर्थक थीं। विदेश मंत्री के रूप में वह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहीं, खासतौर पर सितंबर 2018 में 2प्लस2 मंत्रिस्तरीय संवाद के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"

बयान में आगे कहा गया, "हम हमेशा उन्हें अमेरिका का मित्र मानेंगे। हमारी सहानुभूति स्वराज के परिवार और दोस्तों के साथ-साथ उन सभी भारतीयों से है जो उनके जीवन और कार्यो से सकारात्मक रूप से प्रभावित रहे हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment