राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा समाप्त

Last Updated 07 Aug 2019 01:24:25 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के साथ ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान निष्प्रभावी हो गये।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति ने मंगलवार को ही देर शाम संबंधित अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिये। इसके साथ ही यह कानून प्रभावी हो गया और जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया।

राजपत्र में जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड (एक) के साथ पठित अनुच्छेद खंड (तीन) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए संसद की सिफारिश पर छह अगस्त 2019 से उक्त अनुच्छेद के एक खंड को छोड़कर सभी को निष्प्रभावी करार दिया है।

गौरतलब है कि गत सोमवार को राज्यसभा में पारित होने के बाद संबंधित विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया था, जहां लंबी चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया गया।

इसके बाद केंद्र सरकार ने अनुमोदन के लिए उसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया था। राष्ट्रपति ने अधिसूचना पर देर शाम हस्ताक्षर कर दिया।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment