उन्नाव गैंगरेप के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Last Updated 01 Aug 2019 01:47:59 PM IST

उन्नाव बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गुरूवार को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया जबकि बलात्कार पीड़िता की सुरक्षा में लगाये गये तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।


भाजपा ने विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाला (फाइल फोटो)

उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी हैं जिन्हें पिछले साल 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। बलात्कार पीड़िता के साथ गत रविवार हुए सड़क हादसे के बाद विपक्षी दलों समेत विभिन्न वर्ग की आलोचना के मद्देनजर विधायक सेंगर को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है।   

सेंगर की पार्टी से बर्खास्तगी की आधिकारिक घोषणा हालांकि शाम तक किये जाने की संभावना है।
     
इससे पहले बुधवार को अयोध्या में विवादित जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन को गये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को दिल्ली बुलाया गया जिस कारण वह कार्यक्रम अधूरा छोड कर विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गये।
    
पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्नाव में बांगरमऊ क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है हालांकि इस मामले में प्रदेश के नेता खुल कर कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। उन्होने बताया कि पार्टी आलाकमान संभवत: शाम तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकता है। इससे पहले पिछले मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि सेंगर को एक साल पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
    
इस बीच उन्नाव के पुलिस अधीक्षक ने बलात्कार पीडिता की सुरक्षा में लगे दो महिला सिपाहियों समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
      
सूत्रों ने बताया कि सुदेश पटेल, सुनीता और रूबी कुमारी को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।

गौरतलब है कि रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई।

पीड़िता की हालत यथावत

रेप पीड़िता और उसके वकील की हालत गुरुवार को पांचवे दिन भी यथावत बनी हुई है। पीड़िता अब भी वेंटीलेटर पर है जबकि वकील को कुछ देर के लिये वेंटीलेटर से हटाकर देखा गया। 

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिये एयर लिफ्ट किया जा रहा है।   किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा, ‘‘लड़की की कई हड्डियां टूटी हैं, साथ ही सीने में भी चोट है। उसकी हालत में मामूली सुधार हुआ है लेकिन अभी इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। उसे अभी तक होश नहीं आया है।''  

उन्होंने बताया कि लड़की का सीटी स्कैन कराया गया था लेकिन सिर में कोई चोट फिलहाल नजर नहीं आयी, इसके बावजूद हेड इंजरी से इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि बहुत सी सर की चोटे सीटी स्कैन में नजर नहीं आती हैं। पीड़िता की हालत यथावत है। चिकित्सकों की टीम 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही है और अभी वह वेंटीलेटर पर है।''      

उन्होंने बताया कि घायल वकील महेंद्र सिंह को गुरुवार को भी दिन में कुछ देर के लिये वेंटीलेटर से हटाकर देखा गया था, इस दौरान उनकी तबियत स्थिर रही। बाद में फिर उन्हें वेंटीलेटर पर कर दिया गया।   

डॉ तिवारी से जब पूछा गया कि क्या बेहतर इलाज के लिये पीड़िता को एयरलिफ्ट कर कहीं बाहर ले जाने की संभावना है इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अभी उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।

पीड़िता के परिजन ने इस घटना को परिवार को खत्म करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया है।      

इस घटना के मद्देनजर उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।        

मंगलवार को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था। इस संबंध में सीबीआई ने सेंगर सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। 

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment