ट्रिपल तलाक के बाद मुस्लिम महिलाओं ने मांगा दहेज से छुटकारा
‘तीन तलाक’ से छुटकारा पाने के बाद मुस्लिम महिलाओं ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दहेज से छुटकारा दिलाने की मांग की।
![]() तीन तलाक बिल पारित होने की खुशी में बुधवार को राज्यसभा सदस्य विजय गोयल के सरकारी आवास पर उनको मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करतीं मुस्लिम महिलाएं। फोटो : लेखराज |
ये महिलाएं बड़ी संख्या में बुधवार को भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य विजय गोयल के सरकारी आवास पर पहुंची थीं।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के सामने इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस अभिशाप से तो उन्हें छुटकारा मिल गया। ये महिलाएं राजधानी के अलग-अलग इलाकों से पहुंची थीं। भाजपा नेता के घर यह गुलदस्ता एवं मिठाई लेकर पहुंचीं इन महिलाओं में शायरा, रिजवाना एवं समीरा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज जश्न मनाने का दिन हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे मदरे से तलाक नाम का हथियार छीन लिया है। वह सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उनका कहना था कि ट्रिपल तलाक के नाम पर उन्हें डराया जाता था। आज यह डर हमेशा के लिए समाप्त हो गया है। यह उनकी जीत है, लेकिन वह प्रधानमंत्री से मांग करती हैं कि अब उन्हें दहेज से भी मुक्ति मिलनी चाहिए।
उन्होंने भाजपा नेता से आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं, जिससे वह व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री का आभार जता सकें। प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस को वोट बैंक की अधिक फिक्र थी, इसीलिए वह आखिर तक इस बिल को पास होने से रोकती रही। विजय गोयल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। इस मौके पर नॉर्थ एमसीडी की स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
| Tweet![]() |