अनंतनाग में जैश का शीर्ष कमांडर, सहयोगी ढेर

Last Updated 30 Jul 2019 08:45:18 PM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का शीर्ष कमांडर मार गिराया गया। जेईएम का यह कमांडर 12 जून को हुए हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए थे।


अनंतनाग में जैश का शीर्ष कमांडर, सहयोगी ढेर

पुलिस ने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान में जेईएम का एक शीर्ष कमांडर फैयाज पंजू व उसके एक सहयोगी को बिजबेहरा इलाके के वाबजुन गांव में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पंजू अनंतनाग कस्बे में 12 जून को सीआरपीएफ पर हमले में शामिल था, जिसमें पांच सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे व एक स्टेशन हाउस ऑफिसर अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनकी बाद में मौत हो गई थी।"

अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू ‘कमांडर’ समेत दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।      

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘एक गोपनीय सूचना के आधार पर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुई मुठभेड़ में फैयाज पंजू अपने साथी के साथ मारा गया।’’

    
 

अधिकारी ने बताया कि फैयाज 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले में शामिल था। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे और एसएचओ अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। हालांकि बाद में उनकी मौत हो गई थी।      

उन्होंने बताया कि मारे गये अन्य आतंकवादी की पहचान की जा रही है।      

पुलिस अधिकारी ने फैयाज पंजू के मारे जाने को एक ‘‘बड़ी उपलब्धि’’ बताया है।
 

 

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment