रास में उठा मुद्दा, हंगामे के कारण बैठक बाधित
राज्यसभा में सोमवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के मुद्दे पर हंगामा किया जिसके चलते बैठक 11 बज कर 45 मिनट पर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
![]() रास में उठा मुद्दा, हंगामे के कारण बैठक बाधित (file photo) |
उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शून्यकाल में सपा नेता रामगोपाल यादव को एक विशेष मुद्दे के तौर पर उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना का मुद्दा उठाने की अनुमति दी। यादव ने यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि यह पीड़िता को जान से मारने का एक प्रयास था। उन्होंने कहा कि पीड़िता के मामले की आज सुनवाई होनी थी। लेकिन वह कल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में उसकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गई और उसकी ओर से आज अदालत में पेश होने वाले वकील गंभीर रूप से घायल हो कर अस्पताल में पड़े हैं।
अखिलेश ने लोस में उठाया मुद्दा : सपा सांसद व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सड़क दुर्घटना के मुद्दे को सोमवार को लोकसभा में उठाया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस घटना पर उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया।
| Tweet![]() |