पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

Last Updated 29 Jul 2019 06:34:15 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार से गोलाबारी एवं छोटे हथियारों से गोलीबारी कर पाकिस्तान ने रविवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।


पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन (file photo)

जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, ‘‘पाकिस्तान ने एलओसी के पास पुंछ जिले में शाहपुर और सौजियान सेक्टरों में शाम लगभग पांच बजे बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तानी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अब तक भारत की तरफ से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

22 जुलाई को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था, जबकि 20 जुलाई को पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की एक अन्य घटना में एक नागरिक घायल हो गया था।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment