पोलियो उन्मूलन के बाद अब हेपेटाइटिस वायरस के खात्मे की तैयारी

Last Updated 29 Jul 2019 06:17:49 AM IST

पोलियो के उन्मूलन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एचआईवी/एड्स से भी खतरनाक माने जाने वाले विषाणु हेपेटाइटिस बी और सी वायरस के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत करेगा।


हेपेटाइटिस वायरस

स्वास्थ्य विभाग ने योजना के तहत इस हेपेटाइटिस वायरस के कारण होने वाली संक्रामक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए जागरूकता, रोकथाम के साथ ही सशक्त टीकाकरण अभियान को फोकस किया है। पहले चरण की हुई बैठक में विभिन्न क्षेत्र के डाक्टरों और समाजसेवी संगठनों के परामर्श के बाद उम्मीद है कि इस महाअभियान की शुरुआत सितम्बर या नवम्बर माह में प्रारंभ की जाएगी। इसकी शुरुआत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा है। उनकी उपलब्धता के तहत ही देशव्यापी इस अभियान आरंभ किया जाएगा।

हर तरह से रोग को रोकने की तैयारी : स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदान ने कहा कि पोलिया वायरस के जड़ से खत्म करने में कई वर्षो तक अथक प्रयास किए गए। इसकी शुरुआत भी तत्कालीन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे डा. हषर्वर्धन ने की थी। वि स्वास्थ्य संगठन की मदद से इस महाभियान में यूनिसेफ, यूएसएड्स समेत कई अन्य शीषर्स्थ संगठनों जैसे लायंस, पोलियो उन्मूलन कमेटी की भी मदद ली जाएगी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हेपेटाइटिस टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इन टीकों की आपूर्ति सुचारू करने के लिए पोलियो अभियान की तर्ज पर कोल्डेज स्टोरेज का प्रबंध किया जाएगा। 28 जुलाई को प्रोफेसर बारूक ब्लमबर्ग का जन्मदिन है, उन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी। उन्हें इस खोज के लिए साल 1976 में चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। तब से हर वर्ष इसी दिन यह दिवस मनाया जाता है।

हेपेटाइटिस क्या है : वि हेपेटाइटिस दिवस पर की पूर्व संध्या पर शनिवार को आईएलबीएस के निदेशक डा. एसके सरीन ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को हेपेटाइटिस के लिए जागरूक करना है। हेपेटाइटिस वायरस के कारण होने वाली यह एक संक्रामक बीमारी है। यह बीमारी मनुष्य के साथ बंदरों की प्रजाति के लीवर को भी संक्रमित करती है। पूरे वि में वि हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई 2019 को मनाया जाता है। यह दिवस लोगों में इस बीमारी की रोकथाम, परीक्षण और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। हेपेटाइटिस से हरेक साल करीब 14 लाख लोगों की मृत्यु होती है।

ज्ञानप्रकाश/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment