स्पाइसजेट की फ्लाइट में 6 महीने की बच्ची की मौत, इलाज के लिए आ रही थी पटना से दिल्ली
Last Updated 25 Jul 2019 01:23:35 PM IST
दिल के इलाज के लिए बुधवार रात पटना से दिल्ली आ रहे एक छह माह के बच्चे की विमान में ही मौत हो गयी।
![]() |
बच्चे के परिजन उसे स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-8481 से कल रात दिल्ली लेकर आ रहे थे। एयरलाइन ने बताया कि उड़ान के दौरान रास्ते में बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी। विमान में सवार डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
पायलट ने चिकित्सा आपात की घोषणा करते हुये विमान को दिल्ली में प्राथमिकता के आधार पर उतारा जहाँ डॉक्टरों की टीम पहले से तैनात थी। डॉक्टरों ने बच्चे की जाँच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
एयरलाइन का दावा है कि बच्चे को दिल की बीमारी होने के बारे में उसे पहले से सूचित नहीं किया गया था।
| Tweet![]() |