मुंबई में चार मंजिला इमारत ढही, 2 की मौत, 40 के फंसे होने की आशंका

Last Updated 16 Jul 2019 12:49:30 PM IST

मुंबई के डोंगरी इलाके में आज एक चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मलबे में लगभग 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है।


डोंगरी इलाके में मंगलवार सुबह सुबह लगभग 11.30 बजे केसरबाई नाम की चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा ढह गया जिसमें 40 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है और अब तब दो शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। मलबे के नीचे से एक छोटे बच्चे को जीवित बचा लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, अग्निशमन विभाग की टीम और पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय जनता बचाव और राहत कार्य में लगी हुयी है।

इमारत एक संकरी गली में है इसलिए बचाव कार्य में परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह इमारत 80-100 वर्ष पुरानी है और इस इमारत में 10-15 परिवारों के लोग रहते हैं। आज इमारत अचानक तेज आवाज के साथ गिर गई।

घायलों को समीप के सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केसरबाई इमारत के आसपास की कुछ इमारतों को खाली कराया गया है।

 

समयलाइव डेस्क/वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment