कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी बरी

Last Updated 04 Jul 2019 04:10:53 AM IST

दिल्ली की एक विशेष सीबीआई अदालत ने गैंगेस्टर से नेता बने मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी सहित कई को तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में बरी कर दिया है।




मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (file photo)

राय उस समय गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र से विधायक थे। यह हत्या वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुई थी जिसमें विधायक सहित सात लोग मारे गए थे।

राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, उनके भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी व मंसूर अंसारी समेत सात आरोपियों को संदेह का लाभ देते बरी कर दिया है।

इसके अलावा इस मामले में न्यायाधीश ने एजाज उल हक, राकेश पांडे, रामू मल्लाह, संजीव माहेरी उर्फ  जीवा को भी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या व अन्य आरोपों से बरी कर दिया।

अदालत ने कहा कि पेश गवाहों के बयान, साक्ष्य व दस्तावजों से अभियोजन पक्ष सीबीआई आरोपियों के खिलाफ बिना शक अपराध साबित करने में विफल रही है। ऐसे में सभी अभियुक्त संदेह का लाभ पाने के हकदार हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment