Water Metro: कोच्चि ‘जल-मेट्रो’ यात्रियों की संख्या पहुंची 50 लाख तक

Last Updated 21 Sep 2025 02:26:17 PM IST

Water Metro: कोच्चि में ‘जल-मेट्रो’ की शुरुआत के महज 29 महीने के भीतर इसमें अब तक सफर कर चुके यात्रियों की संख्या 50 लाख हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।


केरल जल-मेट्रो

यह उपलब्धि तब हासिल हुई जब शनिवार दोपहर ऑस्ट्रेलिया निवासी मलयाली दंपती नैना और अमल ने उच्च न्यायालय टर्मिनल से फोर्ट कोच्चि तक के लिए टिकट खरीदा और इसी के साथ वे कोच्चि ‘जल-मेट्रो’ के पचास लाखवें यात्री बन गए। 

इस अवसर पर कोच्चि मेट्रो के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा ने दंपती को एक उपहार भेंट किया। 

केरल सरकार द्वारा 25 अप्रैल, 2023 को शुरू की गई कोच्चि ‘जल-मेट्रो’ शीघ्र ही निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों के बीच भी लोकप्रिय हो गई।

मेट्रो सेवा शुरू होने के 107 दिन के भीतर यात्रियों की संख्या 10 लाख दर्ज की गई थी। इसके बाद 95 दिन में 20 लाख, 185 दिन में 30 लाख तथा 160 दिन में 40 लाख यात्री संख्या दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद 161 दिन में यह आंकड़ा कुल 50 लाख तक पहुंच गया।

भाषा
कोच्चि


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment