अमृतसर के पास 2600 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन पकड़ी

Last Updated 30 Jun 2019 06:34:08 PM IST

हाल के वर्षों में पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थों का सबसे बड़ा जखीरा जब्त करते हुए सीमा शुल्क विभाग ने 500 किलोग्राम से अधिक की हेरोइन जब्त की है, जिसका मूल्य लगभग 2,600 करोड़ रुपये है।


सीमा शुल्क विभाग ने 500 किलोग्राम हेरोइन जब्त की

पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थों का सबसे बड़ा जखीरा जब्त करते हुए सीमा शुल्क विभाग ने 500 किलोग्राम से अधिक की हेरोइन जब्त की है, जिसका मूल्य लगभग 2,600 करोड़ रुपये है। कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि 532 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया गया है, जो इसका अब तक का सबसे बड़ा जखीरा है। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी।

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हेरोइन को पाकिस्तान से आ रहे एक नमक की खेप के 14 बोरों में छुपाया गया था, जिसका पता शनिवार को चला।



जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा से संबंध रखने वाले तारिक अहमद और अमृतसर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान के साथ पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर ड्रग्स की तस्करी आम बात है।

आईएएनएस
अमृतसर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment