रूस से एंटी टैंक मिसाइल खरीदेगा भारत

Last Updated 01 Jul 2019 01:08:17 AM IST

भारत खुद को युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए हर वक्त तैयार रखना चाहता है। इसी मकसद से भारतीय वायुसेना ने रूस के साथ एंटी-टैंक मिसाइल ‘स्त्रम अटाका’ डील साइन की है।


रूस से एंटी टैंक मिसाइल खरीदेगा भारत (प्रतिकात्मक चित्र)

दरअसल भारत की कोशिश है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद जिस तरह का घटनाक्रम भारत और पाकिस्तान के बीच बना था, वैसी स्थिति से किसी भी समय निपटने के लिए तैयार रहा जाए। इस एंटी-टैंक मिसाइल को एमआई-35 अटैक चॉपर्स के बेड़े के साथ जोड़ा जाएगा। सरकार के सूत्रों ने एएनआई को बताया, एंटी-टैंक मिसाइल ‘स्त्रम अटाका’ को अधिग्रहित करने की डील इस शर्त के साथ साइन की गई है कि दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने के 3 महीने के भीतर ही इसकी सप्लाई करनी होगी। दोनों देशों के बीच यह डील करीब 200 करोड़ रु पये में फाइनल हुई है।

इसके बाद भारत के एमआई-35 चॉपर्स शत्रु के टैंक और दूसरे हथियारबंद वाहनों पर हमला कर सकेंगे। इन चॉपर को अमेरिका के अपाचे गनिशप्स से रिप्लेस किया जाएगा। भारत रशियन मिसाइल को अधिग्रहित करने की योजना लंबे समय से बना रही थी, लेकिन करीब एक दशक के बाद यह डील खास शर्त के साथ साइन की गई।

एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment