किताब पढ़ने को आदत बनाएं, उपहार में दें : मोदी

Last Updated 30 Jun 2019 03:45:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से किताब पढ़ने को आदत बनाने का आग्रह किया और दोहराया कि गुलदस्ते की जगह उपहार में किताबें दी जानी चाहिए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मे मन की बात में लोगों से गुलदस्ते की बजाय एक दूसरे को किताब देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, "अपनी नियमित दिनचर्या में से कुछ समय निकालें और इसे किताब पढ़ने में दें। आप वास्तव में इसका भरपूर आनंद लेंगे और आप जो भी किताब पढ़ें, उसके बारे में 'नरेंद्रमोदी' ऐप पर लिखें, जिससे कि 'मन की बात' के सभी श्रोताओं को इसके बारे में पता चल सके।"



उन्होंने कहा, "आपने अक्सर मुझे 'नो बुके, जस्ट ए बुक' कहते हुए सुना होगा। मैंने सभी से स्वागत या बधाई समारोह में फूलों की जगह किताब को चुनने का आग्रह किया है। इसके बाद लोग कई जगहों पर किताबें दे रहे हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment