कांग्रेस का हमला, BJP राज में किसानों को मिला मौत का अभिशाप

Last Updated 22 Jun 2019 01:33:26 PM IST

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में तीन साल में 12 हजार किसानों की खुदकुशी से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में मानो किसानों को मौत का अभिशाप मिला हुआ है।


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा राज में अन्नदाता को मिला मौत का अभिशाप! भाजपा शासित महाराष्ट्र में पिछले 3 सालों में 12,000 किसानों ने आत्महत्या की है। यानी हर रोज़ 11 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर! यह बेहद शर्मनाक है।"          

उन्होंने कहा, "फडनवीस जी ने 34,000 करोड़ रुपये की कर्ज़-माफ़ी की थी, उसका क्या हुआ?"         

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का मुद्दा उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा, "चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने गन्ना किसान से वादा किया था कि सारा बकाया भुगतान 14 दिन में होगा। अब गन्ना किसान का बकाया 18,958 करोड़ रुपये हो गया। अकेले उत्तर प्रदेश में बकाया 11,000 करोड़ रुपये है। क्या प्रधानमंत्री जबाब देंगे?" 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment