पीएम मोदी से मिले केजरीवाल, दिल्ली और केंद्र सरकार के मिलकर काम करने की बताई जरुरत

Last Updated 21 Jun 2019 03:08:31 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनको लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है।


केजरीवाल ने मोदी से मुलाकात करने के बाद ट्वीट कर लिखा कि वह आज संसद में प्रधानमंत्री और राज्य सरकार दोनों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी और उम्मीद करते हैं कि केंद्र से भी राज्य सरकार को पूरा सहयोग मिलेगा।


     
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में यमुना के पानी और मोहल्ला क्लीनिक का जिक्र किया। उन्होंने लिखा दिल्ली सरकार की योजना मानसून के दौरान यमुना नदी के पानी का भंडारण करने की है। मानसून के एक सीजन का पानी दिल्ली की जल जरुरतों को एक वर्ष तक पूरा करने के लिए पर्याप्त है और केंद्र से अनुरोध है कि वह इस काम में दिल्ली सरकार का सहयोग करे।


केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी योजना मोहल्ला क्लीनिक और राज्य सरकार के स्कूलों का भ्रमण करने के लिए मोदी को न्यौता दिया।

  
गौरतलब है कि केजरीवाल और मोदी के बीच रिश्ते तल्ख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर केंद्र सरकार पर दिल्ली सरकार के कायरें में अड़गा लगाने के आरोप भी लगाए हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment