पीएम मोदी से मिले केजरीवाल, दिल्ली और केंद्र सरकार के मिलकर काम करने की बताई जरुरत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनको लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है।
![]() |
केजरीवाल ने मोदी से मुलाकात करने के बाद ट्वीट कर लिखा कि वह आज संसद में प्रधानमंत्री और राज्य सरकार दोनों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी और उम्मीद करते हैं कि केंद्र से भी राज्य सरकार को पूरा सहयोग मिलेगा।
Ayushman Bharat was briefly discussed. Informed Hon’ble PM that Delhi Govt’s Delhi Health scheme is much bigger and wider in scope. However, assured him to examine if Ayushman Bharat scheme cud also be integrated into our scheme. https://t.co/qUVvPrnZc6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 21, 2019
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में यमुना के पानी और मोहल्ला क्लीनिक का जिक्र किया। उन्होंने लिखा दिल्ली सरकार की योजना मानसून के दौरान यमुना नदी के पानी का भंडारण करने की है। मानसून के एक सीजन का पानी दिल्ली की जल जरुरतों को एक वर्ष तक पूरा करने के लिए पर्याप्त है और केंद्र से अनुरोध है कि वह इस काम में दिल्ली सरकार का सहयोग करे।
केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी योजना मोहल्ला क्लीनिक और राज्य सरकार के स्कूलों का भ्रमण करने के लिए मोदी को न्यौता दिया।
Met Sh @narendramodi ji n congratulated him for LS victory
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 21, 2019
1. Del govt plans to store yamuna water during rainy season. One season’s water sufficient to meet one year’s Delhi’s water needs. Requested Centre’s support
2. Invited PM to visit a Mohalla clinic n Del govt school
गौरतलब है कि केजरीवाल और मोदी के बीच रिश्ते तल्ख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर केंद्र सरकार पर दिल्ली सरकार के कायरें में अड़गा लगाने के आरोप भी लगाए हैं।
| Tweet![]() |