मोंटी चड्ढा को 100 करोड़ के घोटाला मामले में जमानत मिली

Last Updated 17 Jun 2019 03:24:21 PM IST

दिल्ली में एक अदालत ने उद्योगपति और वेव समूह के उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को 100 करोड़ रुपये के घोटाले के एक मामले में सोमवार को जमानत दे दी।


वेव समूह के उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुलशन कुमार ने इसके लिए 50-50 हजार रुपये के दो जमानती बांड पर उद्योगपति और वेव समूह के उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को जमानत दी।

जमानत मंजूर करते हुए अदालत ने चड्ढा को बिना आज्ञा देश नहीं छोड़ने का निर्देश दिया।

शराब और रियल एस्टेट किंग पोंटी चड्ढा के बेटे मोंटी चड्ढा को 100 करोड़ रुपये के घोटाले के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। छह साल पहले पोंटी चड्ढा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।



मोंटी चड्ढा की तरफ से आए वरिष्ठ वकील विवेक तंखा और विकास पहवा ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि मोंटी चड्ढा का उद्देश्य निवेशकों को धोखा देने का नहीं था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment