बंगाल में तृणमूल नेता की हत्या, 3 हिरासत में

Last Updated 16 Jun 2019 03:25:38 PM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के सिलसिले में रविवार को तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।


बंगाल में तृणमूल नेता की हत्या

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के सिलसिले में खानकुल थाने के एक अधिकारी ने कहा, "हरीशचौक में तृणमूल पार्टी कार्यालय के पास 55 वर्षीय मनोरंजन पात्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।"

उन्होंने कहा, "वारदात को अंजाम तब दिया गया, जब हर दिन की तरह वह पार्टी कार्यालय जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने शनिवार को उन पर हमला किया। तीन व्यक्तियों को मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा गया है।"

एक तृणमूल समर्थक ने दावा किया कि पात्रा को कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ताओं ने धमकी दी थी।



अधिकारी ने कहा कि पात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment