हिंसा की आशंका, राज्यों को अलर्ट किया केंद्र ने
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा की आशंका के मद्देनजर बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया।
![]() जम्मू : मतगणना के एक दिन पहले बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगरानी करते सुरक्षाबल के जवान। (फोटो : पेट्र) |
मंत्रालय का कहना है कि कुछ पक्षों द्वारा किए गए हिंसा भड़काने के आह्वान को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कानून एवं व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के लिए कहा है।
बयान में कहा गया है, ‘गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को बृहस्पतिवार को मतगणना के सिलसिले में देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा भड़कने की आशंका के संबंध में अलर्ट किया है।
मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को साथ ही यह भी कहा गया है कि वे स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठायें।
इसमें कहा गया है, यह विभिन्न पक्षों की ओर से मतगणना वाले दिन हिंसा भड़काने और बाधा उत्पन्न करने के लिए किए गए आह्वान और दिए गए बयानों के संबंध में किया गया है।
एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि कुछ संगठन और व्यक्तियों ने विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और त्रिपुरा में, कुछ बयान दिए हैं जिससे हिंसा उत्पन्न होने की आशंका है।
| Tweet![]() |