राजीव गांधी पुण्यतिथि: पीएम मोदी, राहुल, सोनिया, प्रणव सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated 21 May 2019 10:02:00 AM IST

पीएम मोदी, प्रणव मुखर्जी, संप्रग प्रमुख अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत ने कई दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की श्रद्धांजलि अर्पित की है।


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कई नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर स्वर्गीय गांधी को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद करते हुए मंगलवार को कहा कि वह अपने पिता की कमी हमेशा महसूस करते हैं।  

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे पिता एक नेक, दयालु एवं स्नेह करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने मुझे सभी लोगों से प्रेम करने और सभी को सम्मान देने की शिक्षा दी। उन्होंने मुझे सिखाया कि कभी घृणा नहीं करना।"  उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनकी कमी बहुत महसूस करता हूं। उनकी पुण्यतिथि पर मैं अपने पिता को स्नेह और कृतज्ञता से याद करता हूं।"

 

प्रणब मुखर्जी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वर्गीय गांधी की समाधि ‘वीर भूमि’ पर आज सुबह जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इनके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, आनंद शर्मा, शीला दीक्षित और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी वीर भूमि पहुंचकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।    



प्रियंका ने हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘‘अग्निपथ..’ का एक अंश और अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे।''      



राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस सभी राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है ताकि नयी पीढ़ी को पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान के बारे में अवगत कराया जा सके। 

देश के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या कर दी गयी। वह 1984 में अपनी मां एवं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर देने के बाद प्रधानमंत्री बने। उन्होंने महज 40 वर्ष की आयु में देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया।
 

वार्ता/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment