पहली सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में ही हुई थी : सेना

Last Updated 21 May 2019 05:21:52 AM IST

उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने पाकिस्तान में आतंकी कैंप पर वायु सेना की बालाकोट एयरस्ट्राइक को बड़ी सफलता बताया है।


उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (फाइल फोटो)

सैन्य अभियान के महानिदेशक (डीजीएमओ) और भारतीय सेना द्वारा आरटीआई के एक जवाब का हवाला देते हुए उन्होंने पुष्टि की कि भारत ने पहली बार सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था ।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बालाकोट आतंकी ढांचे पर 26 फरवरी को वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक सराहनीय थी।’ उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ी कामयाबी थी, जहां हमारे विमानों ने दुश्मन क्षेत्र में जाकर आतंकी ठिकाने पर हमला किया।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगले दिन नियंत्रण रेखा के करीब अपना हवाई अभियान चलाया था, लेकिन करारा जवाब दिया गया। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको आस्त करता हूं कि पाकिस्तान द्वारा पेश की गई किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए भारतीय सैन्य बलों में क्षमता और पूरी योजना है।’

क्या भारत ने सितंबर 2016 के पहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक किया था, इस पर लेफ्टिनेंट जनरल सिंह का जवाब नकारात्मक रहा। डीजीएमओ, भारतीय सेना के आरटीआई जवाब का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले डीजीएमओ ने आरटीआई के एक जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में हुई थी। मैं उसमें नहीं जाना चाहता कि राजनीतिक दल क्या कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें सरकार द्वारा जवाब दिया जाएगा। मैंने जो कहा, वो तथ्य है।’’

भाषा
उधमपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment