BJP-RSS 'गॉड' के नहीं, 'गॉड-से प्रेमी': राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' कहे जाने को लेकर दावा किया कि भाजपा और आरएसएस 'गॉड-से प्रेमी' हैं।
![]() कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "आखिरकार मुझे पता चल गया। भाजपा और आरएसएस 'गॉड-के प्रेमी' नहीं, बल्कि वे 'गॉड-से प्रेमी' हैं।"
गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने कुछ दिन पहले एक सवाल के जवाब में कहा था कि महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे सबसे बड़े देशभक्त थे और जो लोग उन्हें आतंकवादी कहते हैं, वे अपने गिरेबां में झांककर देखें।
I finally got it. The BJP and the RSS...
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2019
Are not God-Ke Lovers.
They are God-Se Lovers.
हालांकि उनके बयान से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया था और विवाद बढ़ता देख प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।
| Tweet![]() |