गोडसे को ‘देशक्त’ बताने पर कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर उठाया सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल खड़ा किया है।
![]() कपिल सिब्बल (फाइल फोटो) |
सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जब साध्वी प्रज्ञा, गोडसे को देशभक्त बताती हैं और ईर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की जाती है तो मोदी खामोश रहते हैं। मैं यही प्रार्थना और आशा कर सकता हूं कि मूक बने ज्यादातर लोग हिंसा को दरकिनार करेंगे।’’
When Sadhvi Pragya says :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 17, 2019
“ Godse a Deshbakht “
and Modi is silent
with Vidyasagar’s statue
a victim of
the violent
I can only pray for my country
and hope that one day
the silent majority
will keep violence at bay
भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी एवं मालेगांव बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ने बृहस्पतिवार को कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे।
भाजपा ने यह कहते हुए प्रज्ञा के बयान से किनारा कर लिया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा (नाथूराम गोडसे) देशभक्त नहीं हो सकता है।
विवाद खड़ा होने के बाद प्रज्ञा ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली।
| Tweet![]() |