ममता बनर्जी की मॉर्फ्ड फोटो शेयर करने वाली प्रियंका शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Last Updated 14 May 2019 12:45:37 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छेड़छाड़ (मॉर्फ) से तैयार की गयी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा की महिला कार्यकर्ता को आज उच्चतम न्यायालय ने जमानत दे दी।


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अवकाशकालीन पीठ ने भाजपा नेता प्रियंका शर्मा की जमानत याचिका पहले स्वीकार कर ली, लेकिन इसके लिए बनर्जी से माफी मांगने की शर्त रखी। 

कुछ मिनट बाद ही पीठ ने शर्मा के वकील एन एन कौल को वापस बुलाया और अपने आदेश में संशोधन करते हुए जमानत के लिए माफीनामा की शर्त समाप्त कर दी। अब प्रियंका को तुरंत जेल से रिहा किया जायेगा।

आपत्तिजनक मीम पोस्ट करने वाली शर्मा को न्यायालय ने पहले लिखित माफीनामा देने को कहा था।

उल्लेखनीय है कि शर्मा ने जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर न्यायालय सुनवाई को तैयार हो गया था।

समयलाइव डेस्क/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment