जम्‍मू कश्‍मीर: मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर

Last Updated 03 May 2019 09:59:51 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को मारे गए दो आतंकवादियों में शीर्ष हिजबुल कमांडर लतीफ टाइगर भी शामिल है, जो इसी आतंकवादी संगठन के कमांडर बुरहान वानी का करीबी सहयोगी था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


जैसे ही टाइगर के मारे जाने की संभावना वाली खबर फैली अनंतनाग में झड़प शुरू हो गई। लतीफ टाइगर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा से ताल्लुक रखता था।

दक्षिण कश्मीर के चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के बावजूद मुठभेड़ की खबर फैलने पर दक्षिण कश्मीर के कुछ अन्य इलाकों में भी झड़प होने की खबरें हैं।

टाइगर अदखारा गांव के इमाम साहिब इलाके में मारा गया और लतीफ टाइगर उर्फ लतीफ अहमद डार के मारे जाने के साथ दक्षिण कश्मीर में 'बुरहान ब्रिगेड' का एक तरह से खात्मा हो चुका है। 12 में से इसके 11 सदस्य मारे जा चुके हैं। 12 में से सिर्फ तारिक पंडित को सुरक्षाबलों ने 2016 में गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल हो गया। मुठभेड़ अभी भी जारी है क्योंकि तीसरे आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment