आईएस मॉड्यूल मामला : एनआईए की हैदराबाद, महाराष्ट्र में छापेमारी

Last Updated 20 Apr 2019 11:35:54 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल मामले के संबंध में तेलंगाना के हैदराबाद और महाराष्ट्र के वर्धा में शनिवार को छापे मारे।


NIA नें हैदराबाद, महाराष्ट्र में मारे छापे (प्रतिकात्मक फोटो)

साल 2016 के आईएस मॉड्यूल मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ एनआईए अधिकारी ने कहा, "शनिवार तड़के से हैदराबाद में तीन जगहों और वर्धा में एक जगह पर छापे जारी हैं।"

पुलिस ने बताया कि छापेमारी सुबह शुरू हुई और तलाशी अभी भी जारी है।     

एनआईए ने हैदराबाद में छापे मारे    

एनआईए ने अगस्त 2018 में कथित तौर पर आईएस के प्रति सहानुभूति रखने वाले मोहम्मद अब्दुल्ला बासित और मोहम्मद अब्दुल कादीर को शहर से गिरफ्तार किया था। उन्हें प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आतंकवादी हमले करने के लिए भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने को लेकर शुरू हुई जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।         

पुलिस ने कहा, ‘‘इस साल फरवरी में इनके खिलाफ अनुपूरक आरोपपत्र दायर किया गया था जिसके बाद और ताजा सूचनाओं के आधार पर इस मॉड्यूल के संबंध में छापे मारे गए।’’         

साइबराबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘एनआईए की टीमें आईएस के एक मॉड्यूल के मामले में यहां दो स्थानों पर तलाशी ले रही है।’’ हालांकि, उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
 

आईएएनएस/भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment