केरल में राहुल ने पिता के लिए 'बेलि तर्पणम' किया

Last Updated 17 Apr 2019 03:36:05 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को थिरुनेली मंदिर में अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में 'बेलि तर्पणम' किया।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि केरल के अपने पिछले दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदिर आने और पूजा करने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं करने दिया था।

सफेद धोती और अंगवस्त्रम पहने राहुल सुबह देवासम गेस्ट हाउस से मंदिर गए। राहुल गांधी ने बुधवार को थिरुनेली मंदिर में अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में 'बेलि तर्पणम' किया। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है।

उन्होंने मंदिर के पुजारियों के निर्देशन में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। वह पुजारियों के साथ बाद में करीब 700 मीटर की दूरी पर उस स्थान पर भी गए, जहां उनके पिता की अस्थियां 30 मई, 1991 को विसर्जित की गई थीं।



पूर्व प्रधानमंत्री की तमिलनाडु के पेरंबदूर में देर शाम एक रैली के दौरान तमिल समूह लिट्टे द्वारा बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी।

आईएएनएस
थिरुनेली (केरल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment