देश में महावीर जयंती की धूम, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनायें

Last Updated 17 Apr 2019 01:58:27 PM IST

जैन धर्म के 24 वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती बुधवार को देशभर में परंपरागत श्रद्धा और धूमधाम से मनायी जा रही है।


देश में महावीर जयंती की धूम

देशभर में जैन धार्मिक स्थलों और मंदिरों में भजन कीर्तन किये जा रहे हैं और जुलूस निकाले जा रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को इस अवसर पर शुभकामनायें दी है। 

कोविंद  ने अपने संदेश में कहा, ‘‘महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं समस्त  देशवासियों और विशेष रूप से जैन समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं  देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान महावीर के शांति और अहिंसा के संदेश  से हमारी सांस्कृतिक विरासत समृद्ध हुई है। आज जब विश्व के समक्ष कई  चुनौतियां खड़ी हैं, तब भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और करुणा से युक्त  दर्शन का महत्व और बढ़ गया है। आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर देश और समस्त  विश्व में सौहार्द की भावना के प्रसार का संकल्प लें।’               



नायडू ने अपने संदेश में कहा, ‘‘भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और  सार्वभौमिक करुणा के संदेशों ने धर्म परायणता और ईमानदारी के मार्ग को आलोकित किया है।’’ उन्होंने  कहा, ‘‘भगवान महावीर की शिक्षाएं सार्वभौमिक  हैं और इसलिए पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक बनी हुई हैं। आइए इस  पावन अवसर पर हम सब मिलकर भगवान  महावीर के उपदेशों को आत्मसात करने की  प्रतिबद्धता व्यक्त करें और एक  अधिक शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण के  लिए खुद को समर्पित करें।’’


      
प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती की शुभकामनायें देते हुए कहा,‘‘ भगवान महावीर शांति, सदभाव, भाईचारे और अहिंसा के प्रवर्तक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ इस अवसर पर नागरिकों के जीवन में प्रसन्नता और खुशहाली आयें।’’


 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment