देश में महावीर जयंती की धूम, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनायें
जैन धर्म के 24 वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती बुधवार को देशभर में परंपरागत श्रद्धा और धूमधाम से मनायी जा रही है।
![]() देश में महावीर जयंती की धूम |
देशभर में जैन धार्मिक स्थलों और मंदिरों में भजन कीर्तन किये जा रहे हैं और जुलूस निकाले जा रहे हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को इस अवसर पर शुभकामनायें दी है।
कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘‘महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं समस्त देशवासियों और विशेष रूप से जैन समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान महावीर के शांति और अहिंसा के संदेश से हमारी सांस्कृतिक विरासत समृद्ध हुई है। आज जब विश्व के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हैं, तब भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और करुणा से युक्त दर्शन का महत्व और बढ़ गया है। आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर देश और समस्त विश्व में सौहार्द की भावना के प्रसार का संकल्प लें।’
महावीर जयंती पर देशवासियों, विशेष तौर पर, जैन समुदाय को बधाई। भगवान महावीर ने शांति और अहिंसा का संदेश दिया था, जिसका महत्व आज के समय में बहुत बढ़ गया है। अपने साझे समाज और विश्व में भाईचारे का वातावरण बनाने के लिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 17, 2019
नायडू ने अपने संदेश में कहा, ‘‘भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और सार्वभौमिक करुणा के संदेशों ने धर्म परायणता और ईमानदारी के मार्ग को आलोकित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान महावीर की शिक्षाएं सार्वभौमिक हैं और इसलिए पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक बनी हुई हैं। आइए इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर भगवान महावीर के उपदेशों को आत्मसात करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करें और एक अधिक शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करें।’’
भगवान महावीर जी की जयंती के अवसर पर इतना सुरूचिपूर्ण और भव्य श्रद्धांजलि उत्सव आयोजित करने के लिये, मैं श्री जैन सेवा संघ का अभिनंदन करता हूँ। #MahaveerJayanti #Jainism pic.twitter.com/Uq3e8dVS17
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) April 17, 2019
प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती की शुभकामनायें देते हुए कहा,‘‘ भगवान महावीर शांति, सदभाव, भाईचारे और अहिंसा के प्रवर्तक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ इस अवसर पर नागरिकों के जीवन में प्रसन्नता और खुशहाली आयें।’’
Greetings on the auspicious occasion of Mahavir Jayanti. Bhagwan Mahavir is a shining beacon of a tradition whose exemplary teachings have furthered the spirit of peace, harmony, brotherhood and non-violence. May his blessings enhance happiness and well-being among our citizens.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2019
| Tweet![]() |