चुनाव आयोग ने योगी, माया, मेनका और आजम को प्रचार से रोका

Last Updated 16 Apr 2019 06:13:45 AM IST

सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों और नेताओं द्वारा की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियां और बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग सोमवार को एक्शन में आ गया।


योगी, माया, मेनका और आजम को प्रचार से रोका

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के एक प्रतिनिधि को सुबह तलब किया और जानजा चाहा कि विद्वेष फैलाने वाले नेताओं के बयानों पर उसने क्या किया। इसके बाद ही चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी पर 16 अप्रैल सुबह 10 बजे से और बसपा प्रमुख पर सुबह छह बजे से 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगाई। इसी तरह आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 16 अप्रैल सुबह 6 बजे और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर सुबह 10 बजे से 72 घंटे तक चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से रोक दिया।
यह पहला मौका है जब किसी केन्द्रीय मंत्री को प्रचार अभियान में हिस्सा लेने पर देशव्यापी रोक लगाई गई है। आयोग ने मेनका गांधी को 11 अप्रैल को सुल्तानपुर में एक नुक्कड़ सभा में एक संप्रदाय विशेष के बारे में की गई विवादित टिप्पणी से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उक्त अवधि में प्रचार करने से रोका है। इसी प्रकार आयोग ने आजम खान के भाजपा की प्रत्याशी जयाप्रदा के बारे में रविवार को दिये गए आपत्तिजनक बयान को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मानते हुये उन्हें इस रवैये पर कड़ी फटकार लगाते हुये अगले तीन दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है।

आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त अधिकारों को इस्तेमाल करते हुए दोनों नेताओं के रवैये की आलोचना करते हुये देश में कहीं भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोका है। यह दूसरा मौका है जब आजम खान को आयोग द्वारा प्रचार करने से प्रतिबंधित किया गया हो। इससे पहले अप्रैल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने भाजपा नेता गिरिराज सिंह को झारखंड और बिहार में प्रचार करने से रोका था।

आजम खान पर एफआईआर भी दर्ज
उत्तर प्रदेश के रामपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी आजम खान के एक तथाकथित विवादित बयान को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रामपुर के जिलाधिकारी आजेन्य कुमार सिंह ने कहा, आजम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (किसी स्त्री की मर्यादा का अनादर करने के आशय से कोई अश्लील शब्द कहना या हावभाव प्रकट करना) और कुछ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। सूत्रों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी भेजा नोटिस
अभिनेत्री और राजनेता जयाप्रदा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर सख्त रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है। साथ ही इन टिप्पणियों को लेकर खान को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को एक पत्र लिखकर दो घटनाओं का जिक्र किया जब उन्होंने जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। जयाप्रदा उत्तर प्रदेश की रामपुर संसदीय सीट से सपा उम्मीदवार खान के खिलाफ भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं। रामपुर में एक चुनावी सभा के दौरान, खान ने कहा था, रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, ¨हदुस्तान वालों। उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। लेकिन मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडर.. है वह भी खाकी रंग का है। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि खान द्वारा की गई कथित टिप्पणी आपत्तिजनक, अनैतिक और महिलाओं की गरिमा के प्रति निरादर दर्शाने वाली है। इससे पहले भी खान ने जयाप्रदा के ‘घुंघरुओं’ को लेकर टिप्पणी की थी। इन दोनों मामलों को संज्ञान में लेते हुए एनसीडब्ल्यू ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि मामले की जांच करें और खान के खिलाफ उचित सख्त कार्रवाई करें।

सहारा न्यूज ब्यूरो/भाषा
नई दिल्ली/लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment