पाक के एफ-16 विमान के साक्ष्य के रूप में वायुसेना की रडार तस्वीरें

Last Updated 09 Apr 2019 06:10:24 AM IST

भारतीय वायुसेना ने गत 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा के ऊपर हुई हवाई लड़ाई के दौरान पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के ‘अकाट्य साक्ष्य’ के रूप में सोमवार को रडार तस्वीरें जारी कीं।


पाक के एफ-16 विमान (file photo)

वायुसेना ने रक्षा मंत्रालय में मीडिया ब्री¨फग की और हवाई चेतावनी तथा नियंत्रण प्रणाली (आवाक्स) द्वारा ली गईं ग्राफिक तस्वीरें मीडिया को दिखाईं और दोहराया कि उसके पास इस तथ्य के अकाट्य साक्ष्य हैं कि हवाई लड़ाई में पाकिस्तानी वायुसेना ने अपना एक एफ-16 लड़ाकू विमान खो दिया।

भारतीय वायुसेना ने इसी तरह का बयान शुक्रवार को तब जारी किया था जब अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गिनती की और उसके किसी एफ-16 को लापता नहीं पाया।

भारत सरकार कहती रही है कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान ने अपने मिग-21 बाइसन के गिरने से पहले पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया। अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था और लगभग 60 घंटे बाद वह रिहा हो गए थे।

एयर स्टाफ (ऑपरेशंस एंड स्पेस) के सहायक प्रमुख एयर वाइस मार्शल आर.जी.के. कपूर ने ब्रीफिंग में एक बयान में कहा, भारतीय वायुसेना के पास न सिर्फ इस तथ्य के अकाट्य साक्ष्य हैं कि पाकिस्तानी वायुसेना ने 27 फरवरी को एफ-16 विमान का इस्तेमाल किया, बल्कि इस तथ्य के भी अकाट्य साक्ष्य हैं कि भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराया। हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर कोई सवाल नहीं लिया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment