न्यायाधिकरण पहुंचे वाइस एडमिरल वर्मा

Last Updated 09 Apr 2019 01:47:04 AM IST

अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ वाइस एडमिरल विमल वर्मा यह जानने की मांग के साथ एक सशस्त्र बल न्यायाधिकरण पहुंचे हैं कि लाइन आफ कमान में वरिष्ठतम होने के बावजूद अगले नौसेना प्रमुख पद के लिए उन्हें नजरंदाज क्यों किया गया।


न्यायाधिकरण पहुंचे वाइस एडमिरल वर्मा (file photo)

यह बात आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताई।
सरकार ने गत महीने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को अगला नौसेना प्रमुख नामित किया था, जो एडमिरल सुनील लांबा का स्थान लेंगे।

एडमिरल लांबा 30 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सरकार ने यह चयन मेरिट आधारित रुख अपनाते हुए किया और पद पर वरिष्ठतम अधिकारी को नियुक्त करने की परंपरा का पालन नहीं किया। वाइस एडमिरल वर्मा सिंह से वरिष्ठ हैं और वह शीर्ष पद के लिए दावेदारों में शामिल थे।

वाइस एडमिरल वर्मा राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक सशस्त्र बल न्यायाधिकरण पहुंचे हैं और जानना चाहा है कि सरकार ने उनकी वरिष्ठता को नजरअंदाज क्यों किया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment