ईडी ने हिजबुल के 7 आतंकियों की संपत्तियां जब्त की

Last Updated 19 Mar 2019 09:09:46 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू एवं कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के सात आंतकवादियों की संपत्तियां जब्त कर ली हैं।




प्रवर्तन निदेशालय

यह कार्रवाई संगठन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ आतंकी वित्तपोषण मामले की जारी जांच के हिस्से के रूप में की गई है।

एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि मोहम्मद शही शाह और छह अन्य के स्वामित्व वाली 1.22 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जब्त की गई हैं।

एजेंसी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा शाह, तालिब लाली, मोहम्मद यूसुफ, गुलाम नबी खान, उमर फारूक शेरा, मंजूर अहमद डार, जफर हुसैन भट, नजीर अहमद डार, अब्दुल मजीद सोफी, मुबारक शाह, मुजफ्फर अहमद डार और मुश्ताक अहमद लोन के खिलाफ अनधिकृत गतिविधि (निवारक) अधिनियम के तहत दायर आरोप-पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू की है।



धन के अनधिकृत वितरण के पीछे का मास्टरमाइंड शाह के अलावा लाली, मुजफ्फर डार और लोन फिलहाल यहां तिहाड़ जेल में बंद हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment