लोकसभा चुनाव : यूपी में अपना दल और बीजेपी में हुआ गठबंधन, मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी अनुप्रिया पटेल

Last Updated 16 Mar 2019 11:38:54 AM IST

उत्तर प्रदेश में भाजपा और अपना दल के बीच कुछ समय से चल रही राजनीतिक खींचतान के बाद शुक्रवार को दोनों दलों ने फिर मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया।




लोकसभा चुनाव: अपना दल-BJP में हुआ गठबंधन (फाइल फोटो)

इसके तहत अपना दल दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा।      

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ यहां अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल एवं अन्य नेताओं की बैठक में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का निर्णय किया गया।     

अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘फिर एक बार-मोदी सरकार’’ के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लडेगा।’’    

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लडेगा, जिसमे अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे।      
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अपना दल और भाजपा के बीच उत्तर प्रदेश में समझौता हुआ था।      

अनुप्रिया पटेल की पार्टी को 2014 के आम चुनाव में लोकसभा की दो सीटों पर जीत मिली थी। इनमें मीर्जापुर की सीट से अनुप्रिया पटेल और प्रतापगढ लोकसभा सीट से पार्टी नेता कुंवर हरिवंश सिंह चुनाव जीते थे। चुनाव जीतने के बाद अनुप्रिया पटेल को केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का राज्यमंत्री भी बनाया गया। हालांकि पिछले कुछ महीनों से दोनों दलों के बीच रिश्ते तल्ख होने की खबरें आ रही थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment