निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री के होर्डिग हटवाएगा : कांग्रेस

Last Updated 16 Mar 2019 12:19:05 AM IST

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन होर्डिगों को रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों और पेट्रोल पंपों से हटाने का निर्देश जारी किया है, जिन्हें आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लगाया गया है।


कांग्रेस के प्रवक्ता आर.पी.एन. सिंह

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय में मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करने के बाद मीडिया को होर्डिगों को रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों और पेट्रोल पंपों से हटाने का निर्देश की जानकारी दी।

कांग्रेस के प्रवक्ता आर.पी.एन. सिंह ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, "हमने 10 मार्च को एक प्रतिनिधिमंडल को निर्वाचन आयोग भेजा था। आयोग ने आज हमें आश्वस्त किया कि उसने शिकायत पर संज्ञान लिया और रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों और पेट्रोल पंपों से प्रधानमंत्री के विज्ञापनों को हटाने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने कार्रवाई पर रिपोर्ट भी तलब की है।"

कांग्रेस ने 10 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री के होर्डिग लगाए जाने की शिकायत की थी।

विपक्षी पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 'मंत्रियों' द्वारा अश्लील टिप्पणियां की जाने की शिकायत भी की है और दोषियों को नोटिस जारी किए जाने की अपील की है।



सिंह ने कहा, "हमने आयोग से यह शिकायत भी की है कि कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अश्लील किस्म की टिप्पणियां की जा रही हैं। आयोग ने इसको गंभीरता से लिया और स्पष्ट कहा कि यह जानने के लिए कि कहां और किस तरह की टिप्पणियां की गई हैं, उसने वीडियो उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment