गृह मंत्रालय ने राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा
Last Updated 05 Feb 2019 04:47:07 PM IST
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।
![]() कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) |
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनहीनता और अखिल भारतीय सेवा नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से केन्द्रीय जांच ब्यूरो और राज्य पुलिस के बीच शारदा चिट फंड मामले में हुए टकराव के बाद राज्य सरकार से मिली रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया है।
| Tweet![]() |