शारदा चिटफंड घोटाला : पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची सीबीआई टीम से भिड़ी कोलकाता पुलिस

Last Updated 04 Feb 2019 04:27:22 AM IST

करोड़ों रुपए के शारदा चिटफंड घोटाले की चल रही जांच को लेकर कोलकाता पुलिस और सीबीआई आमने सामने हैं। यही नहीं केंद्र और प. बंगाल सरकार भी आमने सामने आ गई हैं।


कोलकाता पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सीबीआई अफसर।

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा सीबीआई अमित शाह, नरेंद्र मोदी और एनएसए अजित डोभाल के इशारे पर विपक्षियों पर हमले कर रही है। उन्होंने इसके खिलाफ धरने पर बैठने और सोमवार को बजट पेश नहीं करने की घोषणा कर दी है। धरने पर पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता भी बैठे हैं। इसके बाद सीबीआई के दफ्तर पर सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है। सीबीआई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। सीबीआई ने राज्यपाल से भी मिलने का समय मांग लिया है।
रविवार को इस मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी के प्रमुख रहे कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर छापे के लिए पहुंची सीबीआई टीम के पांच अफसरों को राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया था बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजीव कुमार के आवास पहुंच गई और उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों के साथ आगे उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। इस सबके बीच पुलिस और सीबीआई के लोग आपस में भिड़ गए। केंद्र सरकार राज्य सरकार पर और राज्य सरकार केंद्र सरकार पर संवैधानिक संकट पैदा करने का आरोप लगा रही हैं।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव कुमार से पूछताछ के लिए उनके घर पर गई तो वहां मौजूद पुलिस के दो उपायुक्तों ने सीबीआई टीम से जांच वारंट की मांग की लेकिन सीबीआई टीम ने वारंट नहीं दिखाया और बताया कि पुलिस थाने में कागज जमा कराए हैं। यानि सीबीआई बिना सर्च वारंट के पहंची थी। इसके बाद पहले सीबीआई टीम के ड्राइवर को गिरफ्तार किया और बाद में छापे के लिए पहुंचे सीबीआई टीम के पांच अफसरों को हिरासत में लेकर क्षेत्रीय थाने ले गई। जहां ममता बनर्जी के धरने पर बैठने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के अधिकारी जब पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर जाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई। इसके बाद सीबीआई टीम शेक्सपीयर सारनी थाने गई। कोलकाता आयुक्त का घर इसी थाने के तहत पड़ता है। पुलिस कमिश्नर के घर को कोलकाता पुलिस ने घेरकर रखा है। सीबीआई का कहना है कि उसने राजीव कुमार को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वह नहीं आए इसलिए उनसे पूछताछ के लिए उनके आवास पर गई थी। राजीव कुमार पर सीबीआई आरोप लगा रही है कि उन्होंने एसआईटी प्रमुख रहते जांच को प्रभावित करने की कोशिश की है।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment