भाजपा नेतृत्व बदले की राजनीति कर रहा : ममता

Last Updated 03 Feb 2019 05:33:25 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सर्वोच्च नेतृत्व' बुरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रहा है।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि वे पुलिस को कब्जे में करने व सभी संस्थानों को बर्बाद करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। ममता ने एक श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, "भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक बदले की ओछी भावना से काम कर रहा है। न सिर्फ राजनीतिक दल उनके निशाने पर हैं, बल्कि पुलिस को नियंत्रण में लेने और संस्थानों को बर्बाद करने के लिए वे सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।"

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की यह टिप्पणी एक दिन पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों के हवाले से आई एक खबर के बाद आई है। सीबीआई सूत्रों ने दिल्ली में कहा था कि जांच एजेंसी पोंजी योजना घोटाला मामले में अपनी जांच के संबंध में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ कर सकती है।

सूत्रों ने यह भी दावा किया कि राजीव कुमार ने अगर सीबीआई के सम्मन का जवाब नहीं दिया तो मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

राजीव कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

ममता बनर्जी ने राजीव कुमार की सराहना करते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस आयुक्त दुनिया के एक सर्वश्रेष्ठ (अधिकारी) हैं।

ममता ने ट्वीट किया, "उनकी ईमानदारी व बहादुरी निर्विवाद है। वह हर वक्त काम में जुटे रहते हैं और हाल ही में उन्होंने सिर्फ एक दिन की छुट्टी ली है। जब आप झूठ फैलाते हैं तो झूठ हमेशा झूठ ही रहेगा।"

इस बीच कोलकाता पुलिस ने एक बयान में कहा कि कुमार न सिर्फ शहर में मौजूद हैं, बल्कि वह कार्यालय भी आ रहे हैं।



कोलकाता पुलिस के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए बयान में कहा गया, "कृपया ध्यान दें कि कुमार न सिर्फ शहर में मौजूद हैं, बल्कि वह 31 जनवरी को छोड़कर नियमित तौर पर कार्यालय भी आ रहे हैं। कुमार 31 जनवरी को एक दिन के लिए अवकाश पर थे।"

इसमें कुमार को बदनाम करने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी गई है।

सीबीआई सूत्रों ने कहा है कि राजीव कुमार ने सारदा व रोज वैली पोंजी घोटाले से जुड़े दोनों मामलों में विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच की अगुवाई की थी।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment