बांग्लादेश से लगती सीमा होगी सील

Last Updated 03 Feb 2019 06:25:47 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार बांग्लादेश से लगती पश्चिम बंगाल और असम की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करेगी।


केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (file photo)

राजनाथ ने यहां अलीपुरद्वार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बांग्लादेशी अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल में घुस रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से बांग्लादेश के साथ लगती सीमा को सील करने के लिए बाड़ लगाने के वास्ते जमीन मांगी थी, लेकिन राज्य सरकार ने अभी जमीन नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अब हमने बांग्लादेश से लगती दोनों अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली के जरिए सील करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।’

यह कदम घुसपैठ रोकने के साथ ही तस्करी को भी रोकेगा तथा पश्चिम बंगाल का जनसांख्यिकीय परिदृश्य बदलने के बीच देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘रिकॉर्ड के मुताबिक, सबसे ज्यादा ¨हसा पश्चिम बंगाल में हुई है। उनके शासन में मां, माटी और मानुष कोई सुरक्षित नहीं है।’
गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 100 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है और इसमें संलिप्तता वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में राजनीतिक ¨हसा खत्म होनी चाहिए और इसके लिए बंगाल में 2021 में भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए।’

भाषा
फालाकाटा, प. बंगाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment