मप्र के काडर के ऋषि कुमार शुक्ला बनाए गए CBI निदेशक

Last Updated 03 Feb 2019 05:03:05 AM IST

केंद्र सरकार ने 1983 बैच के आईपीएस एवं मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया है।


ऋषि कुमार शुक्ला

उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें हाल ही में राज्य के पुलिस महानिदेशक पद से हटा दिया था। वर्तमान में शुक्ला मध्य प्रदेश में पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष पद पर तैनात हैं। शुक्ला आईबी में भी रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति की 24 जनवरी और एक फरवरी को हुई दो बैठकों  के बाद उनकी नियुक्ति हुई है।  शुक्रवार को चयन समिति की दूसरी बैठक के दौरान शुक्ला का नाम छांटा गया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 के तहत गठित समिति द्वारा भेजे गए नामों के पैनल के आधार पर शुक्ला की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसके बाद आज ही कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने शुक्ला के नाम का आदेश जारी कर दिया। वह आलोक वर्मा का स्थान लेंगे, जिन्हें 10 जनवरी को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया गया था।

शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि वह अंतरिम सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर ‘अनिच्छुक’ है और केंद्र को ‘तत्काल’ केद्रीय जांच ब्यूरो के नियमित निदेशक की नियुक्ति करनी चाहिए। अदालत ने जानना चाहा कि सरकार ने अब तक इस पद पर नियुक्ति क्यों नहीं की है। आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली है। भ्रष्टाचार के आरोपों पर आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ वर्मा का टकराव हुआ था। वर्मा को हटाए जाने के बाद से एम नागेर राव सीबीआई के अंतरिम प्रमुख के तौर पर कार्यरत हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment