राव की नियुक्ति के खिलाफ सुनवाई से हटे जस्टिस सीकरी

Last Updated 24 Jan 2019 12:50:02 PM IST

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ए के सीकरी ने एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को आज अलग कर लिया।


जस्टिस ए के सीकरी (फाइल फोटो)

न्यायमूर्ति ए के सीकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की सुनवाई शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध की है। दूसरी पीठ अब इस मामले की सुनवाई करेगी।     

जैसे ही मामला सुनवाई के लिये आया न्यायमूर्ति सीकरी ने गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे को बताया कि वह इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहते और खुद को इससे अलग कर रहे हैं।     

उन्होंने कहा, ’आप मेरी स्थिति समझते हैं, मैं इस मामले पर सुनवाई नहीं कर सकता।’     

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति सीकरी सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा को पद से हटाने वाली उच्च अधिकार प्राप्त समिति का हिस्सा थे।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment